देशबड़ी खबरेंभोपालमध्यप्रदेश

खतरे में कमलनाथ सरकार, एक कांग्रेसी विधायक ने विधानसभा से दिया इस्तीफा

भोपाल, (Fourth Eye News) मध्य प्रदेश में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा, बल्कि हर दिन यहां सीएम कमलनाथ के लिए मुश्किलें खड़ी होती जा रही हैं. दरअसल गुरुवार की शाम मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डांग ने विधानसभा सदस्य के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है.

विधायक हरदीप सिंह का इस्तीफा उस समय आया है जब मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार को न तो कोई खतरा है और न ही किसी को इस बारे में कोई चिंता करने की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरदीप सिंह उन लापता चार विधायकों में से एक बताए जा रहे हैं, जिनके गायब होने की बात सामने आई थी।

वहीं मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में शामिल एक निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा था कि जब तक कमलनाथ की सरकार है, तब तक मैं उनके साथ हूं। आगे उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर सरकार गिर जाती है तो मेरे विकल्प खुले रहेंगे। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button