छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में किया रोड शो

जगदलपुर ,
- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने और प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल आज पहली बार बस्तर दौरे पर पहुंचे।
- इस दौरान मुख्यमंंत्री ने सबसे पहले दंतेवाड़ा में बस्तर की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी के दर्शन किये, वहीं शाम को जगदलपुर पहुंचने के बाद वहां रोड शो किया।
- रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
- एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री का मेगा रोड शो आयोजित किया गया।
- इस दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
- इसमें जैन, क्षत्रिय, आन्ध्र, गुजराती, कलार, निषाद, यादव, देवागंन, अग्रवाल, झरिया, साहू समाज सहित बस्तर जिले के 51 समाज के लोगों ने वृंदावन तिराहा से लेकर सिरहासार चौक तक स्वागत किया गया।
- वहीं बस्तर चेम्बर्स आफ कामर्स, बीपीएस, शिक्षक संघ सहित अन्य संस्थाओं ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।