बड़ी खबरेंग्वालियर
सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने की कवायद, 200 वीघा जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई

ग्वालियर: शिवपुरी लिंक रोड स्थित केदारपुर में प्रशासन ने 200 बीघा से ज्यादा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। कार्रवाई के लिए पहुंचा अमला यहां से मटर, आलू और मूली की फसल बोरो में भरकर ले गया ।
यहां कोई विरोध नहीं हुआ और न कोई पक्ष कार्रवाई के खिलाफ पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने आलू, मटर और मूली निकालकर बोरों में बांधकर साथ ले गए। प्रशासन ने पिछले एंटी माफिया अभियान में भी इस जमीन को कब्जे से मुक्त कराया था, लेकिन उसके बाद अधिकारियों ने इस जमीन की सुध नहीं ली इस कारण फिर से इस पर कब्जा हो गया था।
गुरुवार को दोपहर में जिला प्रशासन व पुलिस की टीम इस जमीन पर पहुंची। एसडीएम विनोद भार्गव व तहसीलदार कुलदीप दुबे ने पहले यहां की झोपड़ी में रहने वाले लोगों को तलाशा, लेकिन कोई नहीं मिला।