छत्तीसगढ़रायपुर

जगदलपुर में सियासी रार: पार्षदों के बीच जंग, थाने में पहुंचा बवाल

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सियासी पारा इस कदर चढ़ा कि कांग्रेस और भाजपा के नेता बातों से नहीं, अब हाथ-पांव से हिसाब चुकता करने लगे। बुधवार की रात शहर की सड़कों पर राजनीति नहीं, बकायदा “मुक्का-राजनीति” का नज़ारा देखने को मिला, जब भाजपा पार्षद नरसिंह राव और कांग्रेस नेता निकेत झा के बीच मामला इस हद तक बिगड़ा कि बात सीधे थाने जा पहुंची।

“घर में घुसकर मारा गया!”

भाजपा पार्षद नरसिंह राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रत्याशी निकेत झा अपने साथियों के साथ उनके घर तक पहुंच गए और जमकर मारपीट की। उनका कहना है कि चुनाव में हार का ग़ुस्सा निकेत अब निकाल रहे हैं। “चुनाव को दो महीने हो गए, लेकिन शायद हार पच नहीं पाई”, राव बोले।

कांग्रेस का पलटवार: “पहले गालियां, फिर तोड़फोड़!”

कांग्रेस नेता निकेत झा ने पूरी कहानी को पलटते हुए कहा कि असली शुरुआत भाजपा पार्षद की गालियों से हुई। “मेरे खेत में पानी बहाया जा रहा था, उसी बात पर जब मैंने फोन किया तो पार्षद ने फोन पर ही मां-बहन की गालियां दे दीं। फिर मेरे भाई की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई, और हमें पीटा गया।”

पुलिस थाने में देर रात तक राजनीतिक जमावड़ा

मारपीट के बाद मामला सिटी कोतवाली तक जा पहुंचा, जहां देर रात भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेता इकठ्ठा हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक किसी पर FIR दर्ज नहीं हुई है।

महापौर भी पहुंचे थाने, बोले- कांग्रेस की गुंडागर्दी

नगर निगम के महापौर संजय पांडेय भी भाजपा पार्षद के समर्थन में थाने पहुंचे। उनका कहना है, “कांग्रेस के नेता राजनीतिक जमीन खोने के बाद अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। हम सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button