छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कांकेर: जल जीवन मिशन के तहत एक साल में नहीं लगा एक भी नल कनेक्शन

कांकेर: सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत सभी गांव के हर घर तक कनेक्शन देकर पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई थी । करीब एक साल पहले इस योजना पर काम भी शुरू हुआ ।लेकिन एक साल बाद स्थिति ये है की अभी गांव का विलेज एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। साथ ही योजना में किस गांव में कितनी लागत आएगी इसका प्राकलन तैयार किया जा रहा है।
अभी तक जिले के एक भी गांव में योजना के तहत काम शुरू नहीं हो पाया है।जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी गांवो के प्रत्येक घरों तक कनेक्शन देकर पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।