मुख्यमंत्री की मासूमियत भरी मुस्कान: रायगढ़ के खरसिया हेलीपैड पर बचपन का खास पल

रायगढ़ । रायगढ़ के खरसिया हेलीपैड पर एक प्यारा नजारा देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छोटे इवान को अपनी गोद में उठाकर प्रेम और अपनत्व का अनोखा जज्बा दिखाया। ढाई साल के नन्हे इवान के साथ ये मुलाकात वहां मौजूद सभी लोगों के दिलों को छू गई।
नर्सरी में पढ़ने वाला इवान अपने पिता अमन गर्ग के साथ मुख्यमंत्री को देखने आया था। मुख्यमंत्री की सहजता और स्नेह ने इवान को इतना मोह लिया कि वे बच्चे को गोद में लिए बिना नहीं रह सके। इस छोटे से मुलाकात ने भावुकता की लहर दौड़ा दी और यह दृश्य एक यादगार पल बन गया।
अमन गर्ग ने इस अनुभव को अपने परिवार के लिए अनमोल बताया और कहा कि यह यादें जिंदगी भर उनके साथ रहेंगी। मुख्यमंत्री का यह मानवीय रूप, जहां वे सिर्फ शासन नहीं बल्कि संवेदनाओं से भी जुड़े हैं, वहां मौजूद सभी लोगों के दिलों में एक खास जगह बना गया।
इस मुलाकात ने साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री के दिल में प्रदेश की तरक्की के साथ-साथ बच्चों और आम जनता के लिए स्नेह और अपनत्व की भी गहरी जगह है।