बाहरी प्रोडक्शन हाउस में काम नहीं कर सकतीं पूजा मिश्रा

‘बिग बॉस’ फेम पूजा मिश्रा ने कहा कि इस समय उनके पास बाहर के प्रोडक्शन हाउस में काम करने के लिए समय नहीं है। वह अपनी एक वेब सीरीज ‘लवसूत्र’ का निर्माण कर रही हैं, जिसका प्रसारण हंगामा प्ले ऐप पर होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एक टीवी शो ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ ई-4 बॉलीवुड न्यूज चैनल पर 4 महीने से चल रहा है।’’
मिश्रा ने कहा कि इस समय उनके पास बाहर के प्रोडक्शन हाउस में काम करने के लिए समय नहीं है
पूजा ने कहा, ‘‘इसके साथ ही मैं म्यूजिक विडियो रिएलटी शो और फिल्मों में भी काम कर रही हूं। हां, मुझे दूसरे प्रॉडक्शन हाउस से ऑफर मिल रहे हैं। अच्छा ऑफर आने पर मैं बाहर की फिल्मों में काम करूंगी।’’
पूजा मिश्रा नया रियलिटी शो ‘स्पेयर मी द क्रैब मेंटिलिटी’ लॉन्च करने के लिए तैयार हैं और नए चेहरों की खोज में हैं। रियलटी शो के टॉप 2 या 3 विजेताओं को पूजा की फिल्म ‘जड़’ में काम करने का मौका मिलेगा।
अच्छा ऑफर आने पर मैं बाहर की फिल्मों में काम करूंगी
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दिन-रात एक किया। मैं दिन में सिर्फ 4 घंटे सोती थी, मुझे प्रोडक्शन का काम भी देखना होता था, सेट का काम भी देखना होता था, लेकिन मुझमें ये खूबी है कि जो काम हाथ में लेती हूं, उसे मैं हर हाल में पूरा करती हूं।’’
2 ) मंटो का टीजर रिलीज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दिखा विद्रोही अंदाज
बॉलिवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मच अवेटेड फिल्म मंटो का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में वह मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के रोल में नजर आएंगे। टीजर में नवाजुद्दीन की जबरदस्त ऐक्टिंग की झलक एक बार फिर देखने को मिल रही है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मच अवेटेड फिल्म मंटो का टीजर रिलीज हो गया है
मंटो के 1 मिनट 27 सेकंड के टीजर को देखकर दर्शकों की नवाजुद्दीन से उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं। फिल्म में नवाज के ऑपोजिट ऐक्ट्रेस रसिका दुग्गल उनकी पत्नी की भूमिका में दिखेंगी।फिल्म में नवाज एक ऐसे लेखक के किरदार में है जो एक तरह का विद्रोही है। वह कोर्ट में अपनी किताब के खिलाफ दर्ज हुए केस के लिए लड़ता है।
फिल्म में नवाज के ऑपोजिट ऐक्ट्रेस रसिका दुग्गल उनकी पत्नी की भूमिका में दिखेंगी
टीजर में दिखाए गए नवाज के कुछ डायलॉग्स आपको काफी पसंद आएंगे। डायरेक्टर नंदिता दास की इस फिल्म में परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भसीन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। बता दें, मंटो एक हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म है जो लेखक सआदत हसन मंटो पर आधारित है। मंटो ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे और समाज के बारे में काफी कहानियां लिखी हैं।