चीन ने छोड़ा विकासशील देश का दर्जा: वैश्विक व्यापार में नई जिम्मेदारी की ओर कदम

बीजिंग से एक ऐतिहासिक खबर आई है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने अब खुद को “विकासशील देश” मानने से इनकार कर दिया है। यह वही दर्जा था जिसकी आड़ में चीन को वर्षों तक विश्व व्यापार संगठन (WTO) से विशेष छूटें और सुविधाएं मिलती रही थीं। अब चीन ने साफ कर दिया है कि वह WTO के तहत किसी विशेष रियायत का दावा नहीं करेगा।
अमेरिका की सालों पुरानी मांग हुई पूरी?
अमेरिका और कई अन्य विकसित देश लगातार यह सवाल उठाते रहे हैं कि चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था आखिर कब तक विकासशील देशों वाली सुविधाओं का लाभ उठाती रहेगी? ट्रंप प्रशासन हो या बाइडेन, दोनों ने चीन के इस दर्जे पर आपत्ति जताई थी। अब चीन का यह कदम न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी वैश्विक व्यापार व्यवस्था के लिए एक टर्निंग पॉइंट बन सकता है।
यूनाइटेड नेशंस की बैठक में हुआ ऐलान
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह घोषणा करते हुए कहा कि चीन अब WTO में विकासशील देशों को मिलने वाली विशेष सुविधाओं का दावा नहीं करेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भले ही चीन मध्यम आय वाला देश है, लेकिन अब वह वैश्विक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार है।
फिर भी खुद को “मध्यम आय” वाला देश कह रहा है चीन
चीन भले ही विकासशील देश का टैग छोड़ चुका है, लेकिन वह अब भी कहता है कि उसकी “per capita income” विकसित देशों से काफी पीछे है। इसके बावजूद चीन आज दुनिया के कई विकासशील देशों को बड़े पैमाने पर कर्ज और तकनीकी सहायता दे रहा है — सड़कें, रेलवे, डैम और बुनियादी ढांचे की कई परियोजनाएं चीन की कंपनियां संभाल रही हैं।
WTO में सुधार की दिशा में बड़ा संकेत
विश्व व्यापार संगठन लंबे समय से सुधारों की राह देख रहा है। कई देश इस संस्था को पुराने नियमों में बंधा हुआ और आज की जरूरतों के लिहाज से कमजोर मानते हैं। ऐसे समय में चीन का यह कदम WTO की प्रासंगिकता और भरोसे को दोबारा मजबूत कर सकता है।
WTO की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवेला ने इस फैसले को “reform का बड़ा कदम” बताते हुए सोशल मीडिया पर चीन की तारीफ की।
चीन का यह निर्णय सिर्फ एक औपचारिक घोषणा नहीं है, यह इस बात का संकेत है कि वह अब वैश्विक मंच पर अपनी अर्थव्यवस्था के कद के अनुसार जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। वहीं, विकासशील देश इस बदलाव को एक मिश्रित संकेत के तौर पर देख सकते हैं।