कारली सुरक्षा कैम्प में जवानों को मंत्री राजवाड़े ने बांधी राखी

रायपुर। कैम्प में मौजूद जवानों से मुलाकात कर उन्होंने उन्हें राखी बाँधी और रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने जवानों के प्रति अपना आभार जताते हुए कहा— “यह राखी केवल एक रक्षासूत्र नहीं, बल्कि हमारे विश्वास, सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है। आप सब देश के प्रहरी हैं। आपकी वीरता और अनुशासन हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। हम अपने घरों में सुरक्षित हैं, क्योंकि आप अपने कर्तव्य पर अडिग हैं।”
मंत्री ने जवानों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके परिवारों की कुशलता की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके कल्याण और सुविधाओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस मौके पर उन्होंने जवानों को मिठाइयाँ भी बांटीं।
कार्यक्रम में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों, महिलाओं और स्थानीय नागरिकों ने भी जवानों को राखियाँ बांधकर रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। माहौल भावनात्मक और गरिमामय रहा, जहाँ एक ओर रक्षा का संकल्प था, तो दूसरी ओर स्नेह और सम्मान की डोर।