Uncategorized

खबर का असर: कैपिटल होम आवासीय समिति में निर्वाचन न कराने पर रिटर्निंग अधिकारी निधि पांडे से मांगा स्पष्टीकरण, आयोग बोला- ये कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता

रायपुर, 17 अक्टूबर 2025 | Fourth Eye News Desk

Fourth Eye News की खबर का एक बार फिर असर हुआ है और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग ने केपिटल होम आवासीय सहकारी समिति मर्यादित, सरोना, रायपुर के चुनाव में देरी पर गंभीर नाराजगी जताते हुए अब रिटर्निंग अधिकारी से 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है

आयोग की ओर से जारी नवीन आदेश (क्रमांक: रा.स.नि.आ./निर्वाचन/RPR-427/2025/837, दिनांक 17.10.2025) में कहा गया है कि 21 अगस्त 2025 को जारी आदेश के तहत समिति के प्रबंध मंडल और प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु श्रीमती निधि पांडे, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक, को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया था

निर्वाचन आयोग द्वारा 21 सितंबर 2025 को जारी किया गया आदेश

निर्वाचन संबंधित पूर्व आदेश

आदेश में स्पष्ट निर्देश थे कि 7 दिनों के भीतर निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर आयोग को सूचित किया जाए। लेकिन आयोग ने पाया कि अब तक कोई निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है, जिससे प्रशासनिक लापरवाही और आदेशों की अवहेलना स्पष्ट होती है।


नए आयोग ने क्या कहा ?

आयोग के सचिव द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता प्रदर्शित की जा रही है और आयोग के आदेशों के पालन की समीक्षा तक नहीं की गई।
इस पर आयोग ने संबंधित अधिकारी से स्थिति स्पष्ट करने और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए 7 दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

नया आदेश -:

Capital Homes Raipur Chhattisgarh

दरअसल 21 अगस्त 2025 को आयोग ने तत्काल चुनाव कराए जाने के आदेश जारी किए थे। लेकिन एक महीने बाद भी रिटर्निंग अधिकारी निधि पांडे को आदेश की जानकारी नहीं थी, जिसका खुला Eye News की जांच में हुआ था। अब आयोग ने इस मामले में सीधे कार्रवाई का संकेत देते हुए लिखित जवाब तलब किया है।


इस कार्रवाई से सहकारिता विभाग की डिप्टी रजिस्ट्रार से जानकारी के लिए Fourth Eye News द्वारा उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होने मोबाइल रिसीव नहीं क्या, अब देखना होगा कि इस मामले में आगे कार्रवाई न होने पर निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी या फिर ये मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button