रायपुर : प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दो दिन से आसमान पर बादल छाए हुए हैं। इससे ठंड गायब सी हो गई है। आसमान पर बादल दो-तीन दिन और रहने की संभावना है लेकिन कहीं से भी बारिश के संकेत नहीं हैं। 20 दिसंबर को ही ठंड अधिक पड़ी थी उसके बाद से लगातार तापमान बढ़ रहा है। रात में अवश्य ठंड का एहसास हो रहा है।
जनवरी का महीना शुरू हो चुका है, जैसी ठंड होनी चाहिए वैसा नहीं है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर पर आसमान पर बादल है लेकिन ऐसा समूचे छत्तीसगढ़ में नहीं है सिर्फ उत्तरी छत्तीसगढ़ में ही इसका असर दिखाई दे रहा है इसकी वजह से आसमान पर बादल छाई हुई है।