छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
Cm Bhupesh baghel ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया “गढ़कलेवा” (Gadhakaleva)पुस्तिका का विमोचन
रायपुर, छत्तीसगढ़ के स्थानीय खान-पान को बढ़ावा देने और पर्यटकों को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से परिचित कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में गढ़कलेवा (Gadhakaleva) खोले जा रहे हैं. स्वाधीनता दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल (Cm Bhupesh baghel) ने “गढ़कलेवा”(Gadhakaleva) पुस्तिका का विमोचन किया.
सीएम भूपेश बघेल (Cm Bhupesh baghel)ने ये जानकारी अपने ट्वीटर हेंडल अकाउंट पर भी दी, उन्होने लिखा –
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में “छत्तीसगढ़ी खान-पान एवं व्यंजन केन्द्र गढ़कलेवा” पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका में छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में गढ़कलेवा शुरू करने की कार्ययोजना तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न व्यंजनों का उल्लेख किया गया है।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े