सीएम भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी पर बोलते हुए, सावरकर पर जमकर हमला किया. उन्होने कहा कि इन लोगों का रास्ता गोडसे का रास्ता है. यही सावरकर का रास्ता है. ये लोग देश के विभाजन के लिए गांधी को देश देते हैं. लेकिन देश के विभाजन की नींव रखने वाले तो सावरकर हैं. उन्होने कहा कि देश के विभाजन को हवा देने वाला व्यक्ति कोई है, तो वो जिन्ना है. अब दोनों व्यक्ति के बारे में मैं आपको बताना चाहूंगा. यो दोनो ही नास्तिक थे. जितना नास्तिक जिन्ना थे, सावरकर भी उतना ही नास्तिक थे. लेकिन दुर्भाग्य की बात है, कि एक मुसलमानों का नेता बन गए, दूसरे को हिंदुओं का नेता बनाने की कोशिश हो रही है.
Check Also
Close