छत्तीसगढ़
CM Bhupesh Baghel बोले भाजपा CRPF के बड़े-बड़े बक्से में पैसे भरकर ला रही है
छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है. राज्य में 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं, आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक राज्य में 38 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी, अवैध शराब और कीमती सामान जब्त किये जा चुके हैं । वहीं दूसरी ओर मतदान में अब सिर्फ 5 दिन बाकी रह गए हैंl
ऐसे में चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि CRPF के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी भी चेकिंग होनी चाहिए । उन्होंने एक्स पर विडिओ शेयर करते हुए निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं सबकी जाँच की जाए।