छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राज्यपाल रमेन डेका से कैट महिला इकाई दुर्ग की अध्यक्ष पायल जैन ने की भेंट

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में अखिल भारतीय व्यापारिक परिसंघ (कैट) महिला इकाई दुर्ग की अध्यक्ष पायल जैन और अन्य सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कैट की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा क्षेत्र की महिला उद्यमियों और स्व-सहायता समूहों को बाजार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
राज्यपाल ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिला स्व-सहायता समूहों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना आवश्यक है। इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर कैट की सदस्य मुंजा जी. पिन्चा और संभव पारख भी उपस्थित थे।



