चुनावी चौपालछिंदवाड़ामध्यप्रदेश

नामांकन भरने के बाद बरसे CM Kamal Nath

छिंदवाड़ा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ ने आज छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। कमलनाथ के विधानसभा उपचुनाव लड़ने की सूरत में खाली हुई छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने उनके बेटे नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है। आज दोनों एक साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करते वक्त पूर्व विधायक दीपक सक्सेना समेत चार लोग बतौर प्रस्तावक मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मौजूद थे। वहीं बेटे नकुलनाथ के प्रस्तावकों के तौर पर पूर्व विधायक जतन उइके के अलावा चार अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी अलका नाथ भी मौजूद रहीं।

नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में पड़े आयकर छापों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। एक आमसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, केंद्रीय एजेंसी( सीबीआई) हमारे खिलाफ साजिश कर रही है। केंद्र हमारी सरकार को अस्थिर और बदनाम करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि आयकर के छापे में जिस शख्स के घर से नकदी मिली है, वो भाजपा का है।

आमसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुझे जितना दबाने की कोशिश कर ले, उनकी कोशिश कामयाबी नहीं होगी। मुझे राजनीतिक जीवन में आज तक कोई दबा नहीं सका है, जो भी शख्स छिंदवाड़ा है वो जनता है कि मैंने हमेशा ऐसा काम किया है, जिससे इस शहर का नाम रोशन हुआ है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि 5 साल पुरानी बातों को लेकर केंद्र सरकार अब कुछ भी नहीं कह रही रोजगार को लेकर चुप्पी साधे हुए अब देख रहा है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भी हार होगी इसलिए मुझे निशाना बना रहे हैं

इससे पहले सीएम कमलनाथ और नकुल नाथ ने सुबह ठीक 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया जिसके बाद श्याम टॉकीज से नामांकन रैली शुरू हुई, जो दशहरा मैदान पहुंची जहां पर सभी नेताओं ने अपने भाषण दिए

nakul%20nath%20nomination

इससे पहले एक रैली निकाली गई। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय मसानी, सुखदेव पांसे मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले आज सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ और बेटा नकुलनाथ शिकारपुर मंदिर पहुंचे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद नरसिंहपुर रैड मंदिर के पास से विशाल रैली के रुप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ये रैली छोटा तालाब, बड़ी माता मंदिर, गोल गंज फव्वारा चौक होते हुए पोलोग्राउंड पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री कमलनाक एक आमसभा को संबोधित करेंगे।kamal%20nath%20rallykamal%20nath

बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा में से 6 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था। छिंदवाड़ा के अलावा आज सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला और बालाघाट सीट के लिए भी नामांकन दाखिल किया गया। इन 6 सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button