रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार दो साल पूरे कर चुकी है, ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इशारों-इशारों में भाजपा और आरएसएस पर जोरदार हमला किया । उन्होंने कहा, कुछ लोग भगवान राम के नाम का उपयोग वैसे ही करते हैं, जैसे कालनेमि ने किया था।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग केवल स्वार्थवश राम का नाम लेते हैं । जबकि हम लोगों ने सदा से जन-जन में बसे राम को पूजा है । मुख्यमंत्री ने कहा, जब महात्मा गांधी को गोली मारी गई थी, तब भी उनके मुंह से राम का ही नाम निकला था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चंदखुरी में आयोजित राम वनगमन पर्यटन परिपथ रथयात्रा के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे ।