मुजफ्फरनगर में “कॉफी” बना विवाद की जड़, पत्नी ने कहा – पति नामर्द है, साजिश रची गई है!

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की हकीकत और शक के ज़हर को सबके सामने ला दिया है।
अनुज शर्मा की पत्नी पिंकी पर आरोप है कि उसने पति को दी गई कॉफी में जहर मिलाया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका — अब पिंकी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए पति अनुज पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।
पिंकी का पलटवार – “पति है नामर्द, दो साल में सिर्फ दो बार…”
वीडियो में पिंकी ने खुलकर कहा,
“मेरा पति नामर्द है। रोज रात को सो जाता है। शादी को दो साल हो गए लेकिन अब तक सिर्फ दो बार ही शारीरिक संबंध बनाए।”
पिंकी ने यह भी दावा किया कि अनुज हर रात अपनी मां के साथ जाकर सोते थे, और जब वह संबंध बनाने की बात करती थी, तो वह टाल जाते थे।
क्या वाकई कॉफी में था ज़हर?
पिंकी के मुताबिक, कॉफी वाला पूरा किस्सा एक साजिश था।
उसने बताया कि अनुज खुद दूध की थैली और कॉफी का पाउच लेकर आया था और उसने ही कॉफी बनाने को कहा। पिंकी ने दो कॉफी बनाई — एक अनुज को दी और दूसरी खुद पी।
“कॉफी गरम थी, मैं बर्तन धोने चली गई। थोड़ी देर बाद अनुज बाहर निकल गए और रात 11:30 बजे पुलिस आ गई,”
पिंकी ने बताया।
पुलिस ने सीधा सवाल दागा — “तुमने अपने पति को जहर क्यों दिया?”
पिंकी का जवाब था —
“अनुज कॉफी पीकर अपने भाई शाहरुख के पास दवा लेने गया था, क्योंकि उसका बीपी हाई हो गया था।”
“कॉफी प्लान” था एक ट्रैप?
पिंकी ने साफ तौर पर कहा कि अनुज ने यह साजिश जानबूझकर रची ताकि वह उसे फंसा सके।
“वो तो कभी कॉफी पीता ही नहीं था। उस दिन पहली बार खुद कॉफी बनवाने को कहा।”
अब पिंकी पुलिस से अपनी बेगुनाही की गुहार लगा रही है और अनुज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।