रायपुर : छग विधानसभा सात दिन चलाने का पहले फैसला लिया गया था । चार दिन में से तीन दिन ही विधानभा चली चली जबकि एक दिन स्वगर्गीय मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा स्थगित कर दी गई । इस बीच विधानसभा के शीत सत्र का सोमवार को समापन होने के संकेत मिल रहे हैं । इस बीच सरकार ने अपने सभी विधि विषयक कार्यों को कल ही निपटाने की तैयारी की है । इस दौरान 6 विधेयक पारित किए जाएंगे। साथ ही नगरनार संयत्र के निजीकरण को लेकर शासकीय संकल्प पर भी कल ही चर्चा होगी । इधर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की ओर से विधायकों की कम उपस्थिति रहेगी ।
पूर्व सीएम रमन सिंह भातृशोक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कोरोना संक्रमित होने के कारण नहीं आएंगे। सत्तापक्ष से अरुण वोरा ने पितृशोक के कारण अवकाश की सूचना दी है। आज की कार्यसूची के अनुसार पारित होने वाले विधेयकों में कुष्ठ रोगियों को नगर निगम और पालिका में चुनाव लड़ने पर लगी रोक हटाई जाएगी ।