देश
UP Board Exam: परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों का तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा

- यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ती दिख रही है. यूपी बोर्ड 2019 परीक्षा के शुरुआती 4 दिन में ही साढ़े 4 लाख से ज़्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है. परीक्षा शुरू होने के चौथे दिन यानि 13 फरवरी को करीब 8000 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. अब तक कुल 4 लाख 66 हजार 161 छात्र-छात्राएं परीक्षा छोड़ चुके हैं.
- यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक कुल 4, 66,161 छात्र-छात्राएं परीक्षा छोड़ चुके हैं. नीना श्रीवास्तव ने दावा किया कि नकल पर सख्ती की वजह से बच्चे परीक्षा छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआती चार दिन में 90 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिनमें से 8 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
- बता दें, अकेले हाईस्कूल और इंटर के 2.63 लाख परीक्षार्थियों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी थी. मंगलवार को अनिवार्य विषय हिंदी की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई थी. प्रथम पाली में हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और इंटर में वाणिज्य व व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा हुई, इसके लिए 8354 परीक्षा केंद्रों पर 32 लाख आठ हजार 451 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं दूसरी पाली में इंटर की हिंदी व सामान्य हिंदी में 8291 परीक्षा केंद्रों पर इम्तिहान देने के लिए 25 लाख 27 हजार 664 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. यूपी बोर्ड मुख्यालय के अनुसार हाईस्कूल में दो लाख नौ हजार 383 और इंटर में 54367 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे.
https://www.youtube.com/watch?v=cZw8xQ0p7NA