छत्तीसगढ़रायपुर

MP Headlines 5 January 2021: किसानों पर कांग्रेस भाजपा की तकराज जारी, पढ़िये आज की सुर्खियां

1. किसानों के समर्थन में  एक रुपया और एक पैली धान इकट्‌ठा करेगी NSUI

cg

रायपुर : कांग्रेस का छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) आज से पूरे छत्तीसगढ़ में एक रुपया और एक पैली धान जुटाने का अभियान शुरू करेगा।  केंद्र सरकार के कृषि संबंधी  कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों की वित्तीय मदद के लिए कांग्रेस ने आनुषांगिक संगठनों को आगे कर दिया है । आपको बता दें कि पैली लकड़ी अथवा मिट्‌टी से बना एक बर्तन होता है, छत्तीसगढ़ के गांवों में इससे अनाज मापते हैं।

2. फोर व्हीलर में फास्टैग के लिए 15 फरवरी तक ही छूट, इसके बाद लगेगा दोगुना टोल

toll

रायपुर : 15 फरवरी के बाद बाद गाड़ियों में फास्टैग नहीं होने पर कैश लाइन में दोगुना टोल वसूला जाएगा । हालांकि यह नियम देशभर में लागू किया जाने वाला है। अभी फास्टैग लाइन और कैश लाइन, दोनों का ही शुल्क समान है । अब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन समाप्त होने और कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी के साथ ही पुराने नियमों पर कार्रवाई फिर शुरू कर दी गई है। टोल नाकों से गुजरने के लिए वाहनों में फास्टैग 1 जनवरी से अनिवार्य किया गया था, लेकिन अब यह तारीख बढ़ाकर 15 फरवरी की गई है।

MP Headlines 5 January 2021

3.  सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट ‘यह आंदोलन नहीं जंग है’

bhupesh.mp

रायपुर,  मुख्यमंत्री बघेल ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है-

यह आंदोलन नहीं, जंग है। जंग है हल चलाते किसानों की। जंग है बारिश में टपकते मकानों की। जंग है मेहनत से उगे फसल के दानों की। जंग है फरमानों से खत्म किए जा रहे इंसानों की। और यह जंग लड़ी जाएगी..हुक्मरानों कि खिलाफ भी। पूंजीपति घरानों के खिलाफ भी।

 आपको बता दें कि किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर डिजिटल मीडिया में सोमवार को हैज टैग किसान नहीं तो देश नहीं ट्रेंड किया। मुख्यमंत्री बघेल के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत अन्य नेता भी इस कैंपेन में शामिल हुए।

4. प्रदेश में कई जगह बादल छाए, ठंड में आई कमी

mp5

रायपुर : प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दो दिन से आसमान पर बादल छाए हुए हैं। इससे ठंड गायब सी हो गई है। आसमान पर बादल दो-तीन दिन और रहने की संभावना है लेकिन कहीं से भी बारिश के संकेत नहीं हैं।  20 दिसंबर को ही ठंड अधिक पड़ी थी उसके बाद से लगातार तापमान बढ़ रहा है। रात में अवश्य ठंड का एहसास हो रहा है।

जनवरी का महीना शुरू हो चुका है, जैसी ठंड होनी चाहिए वैसा नहीं है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर पर आसमान पर बादल है लेकिन ऐसा समूचे छत्तीसगढ़ में नहीं है सिर्फ उत्तरी छत्तीसगढ़ में ही इसका असर दिखाई दे रहा है इसकी वजह से आसमान पर बादल छाई हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button