बड़ी खबरें
सोशल मीडिया एक्टिव पर जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रही कांग्रेस
भोपाल , महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान का कहना है कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे हमारी टीम अच्छी तरह से निभा रही है। कोरोना के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए महिलाएं वैसी सक्रिय नजरनहीं आ रही हैं पर काम चलरहा है। विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही पूरी टीम मैदान में नजर आएगी।
वहीं, एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने स्वीकार किया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चुनाव लडऩे के कारण बड़ी संख्या में पदाधिकारी आगर में हैं, लेकिन हमारा संगठन उपचुनाव वाले क्षेत्रों में काम कर रहा है। कोरोना के कारण तरीका थोड़ा बदला है। सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क अभियान चल रहा है।