जशपुर : जिले से नहीं हटेगा सीआरपीएफ का 81 बटालियन

जशपुर : मंगलवार को जशपुर से रायपुर उड़ान भरने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिह ने विकासयात्रा को लेकर उच्च विश्राम गृह में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के मंच में उनके साथ केन्द्रीय मंत्री विष्णु देव साय, राज्यसभा सांसद रण विजय प्रताप सिंह जूदेव, संसदीय सचिव एवं पत्थलगांव विधायक शिव शंकर साय पैंकरा, जशपुर विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजशरण भगत एवं कुनकुरी विधायक रोहित साय उपस्थित थे। प्रत्रकारो के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर में नक्सल आपरेशन के लिये तैनात सीआरपीएफ का 81 बटालियन को फिलहाल यहां से कहीं और सिफ्ट नहीं किया जायेगा।
विश्राम गृह में प्रेस वार्ता की
विदित हो कि पिछले माह केन्द्र सरकार ने प्रदेश के कुछ अन्य जिलो के साथ ही जशपुर को भी नक्सली जिले की लिस्ट से नाम हटा दिया गया था। ऐसे में सीआरपीएफ के 81 वाहिनी को जषपुर से बीजापुर सिफ्ट करने की बात चल रही थी। आज के प्रेस कान्फ्रें स के बाद यह तय हो गया है कि सीआरपीए का बटालियन
जशपुर में ही तैनात रहेगा
मुख्यमंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले माह के 12 मई को दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी से आषिर्वाद लेने के बाद विकास यात्रा की शुरूआत की थी। एक माह चले विकास यात्रा में सरकार ने करोड़ो रूपये की सौगात जिले की जनता को दी है। उन्होंने बताया कि 14 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भिलाई आ रहे हैं। 14 मई को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में विकास यात्रा के पहले चरण का समापन होगा। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षाकमर्मियों के संवलिलियन को लेकर सरकार काफी गंभीर है।
14 मई को प्रधानमंत्री की उपस्थिति
सभी पहलुओ की बारीकी से अध्यन करने के बाद 10 जून को अंबिकापुर में आयोजित विकास यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में शिक्षाकमर्मियों के संविलियन की घोषण की गई है। इसे जल्द ही अमल में लाया जायेगा। प्रेसवार्ता के दौरान सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ नया राज्य उन्हीं की देन है। ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका ईलाज चला रहा है। बाजपेयी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है लेकिन अभी तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है।