Corona virus in america : एक दिन में रिकॉर्ड 748 मौत

नईदिल्ली.(Fourth Eye News) Corona virus in america. दुनिया की महाशक्ति अमेरिका कोरोना वायरस के आगे घुटनों के बल नजर आ रही है, हालात ये हो गए हैं कि यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आंकड़ा दो लाख के पास पहुंच गया है. जबकि पहली बार यहां मरने वालों की तादात भी रिकॉर्ड 748 हो गई है.
खतरनाक कोरोना वायरस (Corona virus in america)के बढ़ते प्रकोप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अपने देशवासियों को आगाह किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप देश में चरम पर पहुंच चुका है और देशवासियों को ‘बहुत दर्दनाक’ आने वाले दो सप्ताह के लिये तैयार रहना चाहिए।
Corona virus in america. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अमेरिकी आने वाले कठिन दिनों के तैयार रहे। जैसा की विशेषज्ञ भविष्यवाणी कर रहे हैं हमारे आने वाले दो सप्ताह कठिन रहने वाले हैं। वह झूठ हो। उन्होंने कहा कि हमें सुरंग के आखिर में कुछ रोशनी नजर आ रही है, लेकिन आने वाले दो सप्ताह बहुत दर्दनाक रहने वाले हैं।