Uncategorizedदेशबड़ी खबरें

कोरोना वायरस: बिना इमरान, आज PM मोदी SAARC देशों से करेंगे चर्चा

नई दिल्ली. (Fourth Eye News) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्र में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने और एक संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए, रविवार शाम पांच बजे सभी दक्षेस राष्ट्रों की एक वीडियो कांफ्रेंस करेंगे, जिसका भारत का नेतृत्व करेगा.

विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए ‘क्षेत्रीय सहयोग के वास्ते दक्षिण एशियाई संगठन’ (दक्षेस) राष्ट्रों द्वारा एक संयुक्त रणनीति तैयार किये जाने का शुक्रवार को प्रस्ताव किया था. इस सुझाव का सभी सदस्य देशों ने समर्थन किया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘साझा भलाई के लिए एकजुट हो रहे हैं! 15 मार्च शाम पांच बजे. प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्र में कोविड-19 से निपटने के लिए एक मजबूत साझा रणनीति का खाका खींचने के वास्ते सभी दक्षेस देशों की वीडियो कांफ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे.’

खुशखबरी…! मिल गया कोरोना का तोड़, मोदी सरकार ने दिए इस दवा का प्रॉडक्शन बढ़ाने के निर्देश

पीएम मोदी ने दक्षेस से विश्व के लिए उदाहरण पेश करने की अपील करते हुए आठ सदस्यीय इस क्षेत्रीय संगठन से संपर्क साधा और कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करने का खाका खींचने के वास्ते इसके नेताओं के बीच एक वीडियो कांफ्रेंस का प्रस्ताव दिया.

महिला दिवस: राष्ट्रपति करेंगे पुरुष्कृत तो पीएम मोदी महिलाओं को सौंपेंगे अपना ट्वीटर अकाउंट

उनकी अपील पर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अफगानिस्तान की सरकार ने स्वागत किया.

इस कांफ्रेंसिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शामिल नहीं होंगे, उनकी जगह प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार जफर मिर्जा दक्षेस सदस्य देशों की वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button