छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मेरी असफलताएं शीर्षक से आत्मकथा लिखने वाले साहित्यकार निबंधकार और व्यंग्यकार गुलाब राय का जन्मदिन आज

रायपुर। साहित्यकार, निबन्धकार और व्यंग्यकार गुलाबराय का जन्म 17 जनवरी 1888 में हुआ था।गुलाबराय हिंदी के उन साहित्यकारों में शामिल है, जिन्होंने खूब लिखा। आलोचना से लेकर ललित निबंध तक हर विधा में उन्होंने अपनी दखल और काबिलियत साबित की। उन्होंने हिंदी विमर्श को एक सांस्कृतिक परंपरा के रूप में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। संस्कृत के प्रकांड पंडित होते हुए भी उन्होंने अपने लेखन में कहीं भी पांडित्य प्रदर्शन नहीं किया। उनका लेखन संयत, गंभीर और प्रवाहपूर्ण है। ‘ठलुआ क्लब’, ‘कुछ उथले-कुछ गहरे’ और ‘फिर निराश क्यों’ उनकी चर्चित रचनाएं है। उन्होंने ‘मेरी असफलताएं’ नाम से आत्मकथा लिखी।