देशबड़ी खबरेंविदेश

Coronavirus: 200 भारतीय वुहान में फंसे, निकालने की कवायद शुरू

नईदिल्ली, (Fourth Eye News ) कोरोनावायरस को लेकर दुनिया अब खौफ के साये में है, चीन की राजधानी बीजिंग में भी यह वायरस दस्तक दे चुका है, बीजिंग में इस वायरस के चलते पहली मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग इस वायरस से पीड़ित हैं. तो वहीं अबतक इस वायरस ने चीन में 80 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.

इस बीच चीन के वुहान प्रांत में 200 से ज्यादा भारतीय छात्र और कर्मचारियों के फंसे होने की खबर है। इसके लिए सरकार ने सभी को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. केंद्र सरकार चीन के वुहान शहर में फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए कदम उठा सकती है।

वहीं भारत सरकार का जहाज रानी मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों पर चीन से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर सकता है जिससे देश के भीतर इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। भारतीय दूतावास ने बताया कि उसके राजनयिकों ने सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। दूतावास ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक नोट में कहा, ‘बैठक में, चीनी प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

वुहान/हुबेई प्रांत से विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने के विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा की गई।’ उसने कहा, ‘हम हुबेई प्रांत में भारतीय नागरिकों का कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए चीनी प्राधिकारियों से वार्ता जारी रखेंगे। चीनी प्राधिकारियों से और कोई सूचना मिलने के बाद हम आपको उसकी जानकारी देंगे।’

हेल्पलाइन नंबर जारी

दूतावास ने भी सोमवार को ट्वीट किया कि किसी भी आपात स्थिति के लिए उससे तीन हॉटलाइनों (+8618610952903, +8618612083629, +8618612083617) के अलावा ईमेल आईडी helpdesk.beijing@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। दूतावास ने बताया कि हुबेई में विदेश मामलों के कार्यालय ने दो हेल्पलाइन नंबर (027-87122256 और 87811173)मुहैया कराए हैं जिन पर प्रांतीय प्राधिकारियों से कभी भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button