सैप्टिक टैंक में जहरीली गैस जांचने निगम ने मंगाया मॉनिटर,कर्मचारियों को दिए गए किट
रायपुर। रायपुर नगर निगम की ओर से सैप्टिक टंकियों की सफाई में जुटे 40 से अधिक कर्मचारियों को सेवा के साथ सुरक्षा के लिए आवश्यक किट प्रदान किया गया है। निगम में अब गैस मॉनिटर भी उपलब्ध है, जिसकी मदद से संदेश होने पर टँकीयों में जहरीली गैस की जांच की जा रही है।
निगम के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के सहायक नोडल अधिकारी योगेश कड़ू ने बताया कि महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर सक्शन मशीनों में काम करने वाले 40 से अधिक कर्मचारियों के सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किया गया है।
इसके तहत उन्हें मास्क, ग्लब्स, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट, गम बूट, हेलमेट, गॉगल और पीपीई किट उपलब्ध करा दी गई है। जिस सैप्टिक टैंक में सन्देह होता है कि उसमें जहरीली गैस हो सकती है, उसका गैस मॉनिटर मशीन से जांच किया जाता है। कर्मचारियों के लिए इमरजेंसी होने पर आक्सीजन की भी व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने बताया कि इस काम में लगे कर्मचारियों को समय – समय पर विशेषज्ञों की ओर से ट्रेनिंग भी दिलवाई जा रही है।