छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : मुख्यमंत्री ने कहा : अंतागढ़ सीडी मामले में भूपेश के आरोप भ्रामक और तथ्यों से परे

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा आज यहां अंतागढ़ सीडी मामले को लेकर प्रेस वार्ता में लगाये गये आरोपों को भ्रामक और तथ्यों से परे बताया है। डॉ. सिंह ने कुछ मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा जब इस मामले में श्री बघेल के आरोपों के बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस मामले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कई बार खारिज कर दिया है, उसी मामले को लेकर बार-बार सिर्फ संकीर्ण राजनीति के लिए बयानबाजी करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा -इन दिनों श्री बघेल के बार-बार के परस्पर विरोधाभासी बयानों से ऐसा लगता है कि वे काफी विचलित हो गए हैं। वे कभी किसी मामले की सीबीआई जांच की मांग करते है और जब सीबीआई जांच करने लगती है तो वे सीबीआई की जांच पर ही सवाल उठाने लगते हैं। जनता सब देख रही है। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

2 ) रायपुर ; भाजपा ने कहा : सीबीआई का दुरूपयोग तो कांग्रेस के शासनकाल में होता था

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्री शिवरतन शर्मा ने पीसीसी चेयरमेन श्री भूपेश बघेल द्वारा कथित सीडी मामले को लेकर भाजपा सरकार पर सीबीआई के दुरूपयोग का जो आरोप लगाया गया है, उसे सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि सीबीआई का दुरूपयोग तो कांग्रेस के शासनकाल में होता था जिसे श्री बघेल ने स्वयं देखा है। उन्हें समझना चाहिए कि मोदी सरकार ने सीबीआई को काम करने की पूरी आजादी दी है और सीबीआई ने अपनी विश्वसनीयता फिर अर्जित कर ली है। श्री शर्मा ने आज यहां मीडिया को जारी अपने एक बयान में कहा कि स्वयं श्री बघेल ने कई मामलों की सीबीआई जांच की मांग की थी और जब सीडी मामले की सीबीआई जांच हो रही है तो श्री बघेल अपनी फजीहत होते देख रहे है

तो घबराहट में खीज निकालने के लिए दूसरों पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। सीबीआई और प्रशासन की सक्रियता से इस मामले का खुलासा हो रहा है। इसलिए जांच को प्रभावित करने के इरादे से उनके द्वारा भ्रामक बयानबाजी की जा रही है। श्री शर्मा ने कहा – इन दिनों भाजपा का पूरे देश में संपर्क अभियान चल रहा है इस अभियान के तहत अगर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक और मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की मुलाकात समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से होती है तो इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है लेकिन श्री बघेल को इसमें भी आपत्ति है। मुख्यमंत्री से भी किसी व्यक्ति विशेष की मुलाकात बहुत स्वाभाविक है, क्योंकि मुख्यमंत्री होने के नाते उनसे समाज के सभी वर्गों के लोग उनसे मिलते रहते है। अगर श्री भूपेश बघेल भी मुख्यमंत्री से मिलने चाहेंगे तो मुख्यमंत्री उनसे भी जरूर मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button