Covid-19: छग में घुटनों पर आया कोरोना, 59 में से महज 4 एक्टिव केस
रायपुर, छत्तीसगढ़ को कोरोना वायरस(Covid-19) की जंग में लगातार कामयाबी मिलती नजर आ रही है. लगातार यहां मरीज ठीक हो रहे हैं, यही वजह है कि अब छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19) के एक्टिव केस की संख्या महज 4 तक सिमट गई है.
पूरी देश और दुनिया में भले ही कोरोना (Covid-19) वायरस ने आतंक मचा रखा हो. लेकिन छत्तीसगढ़ के डॉक्टर और प्रशासन ने इसे घुटनों के बल ला दिया है, एक तरफ प्रशासन जहां इसे फैलने से रोकने में कामयाब होता दिख रहा है, तो एम्स के डॉक्टर सभी मरीजों का न सिर्फ अच्छे से खयाल रख रहे हैं बल्कि उन्हें ठीक कर घर वापस भी भेज रहे हैं.
आज एक मरीज और डिस्चार्ज हुआ
आज फिर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कोविड-19 वार्ड से बुधवार को एक और रोगी को ठीक होने के पश्चात् डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब यहां कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित चार रोगी हैं जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि कोविड-19 वार्ड से कबीरधाम के 27 वर्षीय पुरुष रोगी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया गया। इसे चिकित्सकों ने 14 दिन के क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी है।
COVID 19 Update-One more patient from Kabirdham has been cured and discharged by AIIMS Raipur on 13.05.202. He has to remain in quarantine for next 14 days. Presently, there are 04 active patients in AIIMS and all are in stable condition.#COVID19India #CovidUpdates #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 13, 2020
अब एम्स के कोविड वार्ड में चार रोगी रह गए हैं जिन्हें आईसीएमआर के निर्देशों के अनुसार उपचार प्रदान किया जा रहा है। इन सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। एम्स ने अब तक 53 कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित रोगियों को ठीक होने के पश्चात् डिस्चार्ज किया है ।
अभीतक जिस तरह से छत्तीसगढ़ ने कोरोना वायरस पर काबू पाया है, उससे साफ दिखता है कि छत्तीसगढ़ में सरकार-प्रशासन और चिकित्साकर्मियों ने एक टीम की तरह काम किया है उसी का नतीजा है कि लोगों के जहन में कोरोना का डर न के बराबर रह गया है. वहीं कोरोना वायरस की इस जंग में आम लोगों का भरोसा सरकार और डॉक्टरों पर मजबूत हुआ है.
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।