सायबर जागरूता अभियान छोटेदेवड़ा में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
थाना बस्तर क्षेत्र अंर्तगत ग्राम छोटेदेवड़ा में सायबर जागरूता अभियान के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आशिष नेताम थाना प्रभारी बस्तर के नेतृत्व तथा ग्राम छोटे देवड़ा के मध्य खेला गया। आयोजित मैच मे डीएसपी इलेवन विजय रहा। मैच के दौरान ग्रामिणों में काफी उत्साह रहा तथा काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। मैच के पश्चात् उपस्थित लोगों को वर्तमान में हो रहे सायबर अपराध के संबंध में जानकारी दिया गया। लोगों को आन लाइन फ्राड सायबर क्राईम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। सायबर संबंधी अपराध घटित होने पर तत्काल अपनी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1930 अथवा निकटम थाने में दर्ज कराने के संबंध में लोगो को बताया गया।
सायबर जागरूता अभियान के तहत आयोजित क्रिकेट मैच के साथ सायबर संबंधी जानकारी में ग्रामिणों का काफी उत्साह रहा। कार्यक्रम के पश्चात् अन्य ग्राम के सरपंच तथा जनप्रतिनिधी अपने-अपने ग्रामों में कार्यक्रम करने की मांग कर रहे है। कार्यक्रम में थाना प्रभारी बस्तर आशिष नेताम प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. छवी नेताम मेडिकल आफिसर शासकीय अस्पताल बस्तर ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा सरपंच समधु राम थाना बस्तर के स्टाफ सहित अन्य जनप्रतिनिधी तथा ग्रामिण मौजूद रहे।