
दंतेवाड़ा : बीजेपी नेता नंदलाल मुड़ावी पर जानलेवा हमला करने की खबर आ रही है हमले में गंभीर रूप से घायल मुड़ावी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मुड़ावी पर नक्सलियों ने हमला किया है। जानकारी के अनुसार मुड़ावी पर उनके घर के सामने ही हमला किया गया है। उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर एवं एसपी अस्पताल पहुंचे है। फिलहाल मामले की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।