Uncategorized

वनांचल दूरस्थ ग्राम जगन्नाथपुर में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

अंबिकापुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार लखनपुर विकासखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत पोड़ी के आश्रित ग्राम जगन्नाथपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

गांव में रहने वाली 56 वर्षीय महिला राजकुमारी को सर्दी, खांसी के साथ कमजोरी की शिकायत थी। डॉक्टर के द्वारा उनका स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से गांव के 34 लोग लाभान्वित हुए। डॉक्टर की टीम ने गांव में घर-घर जाकर सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित किया। इसके साथ ही 20 लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया गया।

सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में पहुंचविहीन वनांचल ग्राम जगन्नाथपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां सौता, मझवार, रजवार जाति के लोग रहते हैं। डॉक्टर की टीम नदी को पैदल पार कर स्वास्थ्य जांच के लिए गांव पहुंची।

स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर, एचबी, मलेरिया, डेंगू, वायरल फीवर, सर्दी, खाँसी तथा अन्य रोगों का जांच सह उपचार किया गया। शिविर के माध्यम से लोगों का निःशुल्क ईलाज कर दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दूरस्थ इलाके में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगने से ग्रामीण खुश हुए। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण टोप्पो के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button