लॉकडाउन पर फैसला आज, पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फैसला ले सकते हैं। वह इस मुद्दे पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे । इससे पहले भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं।
इससे पहले बुधवार को सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग में पीएम ने कहा था कि वह देश भर में लागू लॉकडाउन की समय सीमा में परिवर्तन पर फैसला लेने से पहले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एक बार और बात करेंगे।
इस मीटिंग में पीएम ने तकरीबन स्पष्ट कर दिया था कि आने वाली 14 अप्रैल को लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा। मीटिंग में मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक जीवन की सुरक्षा है। लॉकडाउन के विस्तार के मुद्दे पर उन्होंने कई जिलों के जिलाधिकारियों से बात की है और सभी ने एकमत होकर लॉकडाउन की समय सीमा को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है। उन्होंने यह भी कहा था कि पूरे देश में एक साथ लॉकडाउन हटाना संभव नहीं है।
आज सस्पेंस खत्म हो सकता है
अब शनिवार को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। पीएम की इस मीटिंग में इस बात पर चर्चा होने के पूर्ण आसार हैं कि आगामी 14 अप्रैल को खत्म हो रहे देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाया जाए या नहीं?
इससे पहले 2 अप्रैल की मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये संवाद में कहा था कि लॉकडाउन (नाकेबंदी) समाप्त होने के बाद आबादी के फिर से घर से बाहर निकलने को ध्यान में रखते हुए राज्यों और केंद्र को एक रणनीति तैयार करनी चाहिए। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में समन्वित प्रयासों की जरूरत को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘जिला स्तर पर इस उद्देश्य के लिये आपदा प्रबंधन समूह बनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही जिला निगरानी अधिकारियों को नियुक्त किये जाने की जरूरत है।’