छत्तीसगढ़
आईएएस डॉ. द्विवेदी को बड़ी जिम्म्मेदारी,सरकार ने बनाया लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव,आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस अफसर डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक आईएएस डॉ. द्विवेदी को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।
