दिल्ली कैपिटल्स को मिला तूफानी बल्लेबाज,जेक फ्रेजर ने आईपीएल में उड़ाया गर्दा
खेल। दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की युवा,सनसनी जेक फ्रेजर मैकगर्क को आईपीएल में डेब्यू का मौका दिया। चोटिल तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में डीसी के स्क्वॉड में शामिल हुए फ्रेजर कब से इस मौके का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और आईपीएल की अपनी पहली पारी में ही 55 रन बनाकर गर्दा उड़ाया। इस दौरान वह मात्र 4 रनों से पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। फ्रेजर ने अपनी इस पारी में छक्कों की हैट्रिक लगाने के साथ 2 चौके और कुल 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम है। गंभीर ने डीसी के लिए 2008 में 58 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जेक फ्रेजर 55 रनों के साथ इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इनके अलावा इस लिस्ट में सैम बिलिंग्स, पॉल कॉलिंगवुड और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी हैं।
इसके अलावा जेक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल डेब्यू पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले भी दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ा है। आईपीएल डेब्यू पर नंबर3 पर खेलते हुए माइक हसी के नाम सर्वाधिक 116 रनों की नाबाद पारी खेलने का रिकॉर्ड है।