दिल्ली हिंसा: नाले लगातार उगल रहे हैं लाशें, अबतक 8 लाश बरामत

नईदिल्ली:(Fourth Eye News) पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों के नालों से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी भागीरथी विहार के नाले से एक शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि पुलिस आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा समेत अब तक आठ शवों को नाले से बरामद कर चुकी है।
हिंसा के दौरान 26 फरवरी को चांदबाग पुलिया के पास पुलिस ने सबसे पहले नाले से आईबी कांस्टेबल अंकित का शव बरामद किया था। इसके अगले दिन 27 फरवरी को पुलिस ने गोकलपुरी और गगन विहार के नालों से दो शव बरामद किए। फिर एक मार्च को गोकुलपुरी, शिव विहार और भागीरथी विहार के नालों से चार शव बरामद हुए। वहीं सोमवार को पुलिस ने भागीरथी विहार नाले से एक शव बरामद किया।
नालों में और शवों के होने का शक
नालों से लगातार शवों के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों को शक है कि नालों से अभी और शव हो सकते हैं। लोगों का कहना है कि हिंसा के दौरान लोगों की हत्या कर शवों को छिपाने के लिए नाले में फेंके गए होंगे, जिनकी संख्या अधिक हो सकती है।
दिल्ली हिंसा: ‘रात में चौंक उठते हैं, लगता है कोई हमारा पीछा कर रहा’
सड़ने के बाद शव ऊपर आ रहे हैं तो पता चल रह रहा है। इन नालों की पूरी जांच होनी चाहिए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि नाले से मिलने वाले सभी शव हिंसा के दौरान के है या नहीं। जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका पता चल सकेगा।
कूड़े से ढका हुआ है नाला
हिंसा प्रभावित इलाकों में जहां से शव मिल रहे हैं, वहां के अधिकांश नाले कूड़े से ढके हुए हैं। पानी के ऊपर पालीथिन की झिल्लियां और कागज के टुकड़े तैरत हुए नजर आते हैं। कूड़े की वजह से पानी दिखाई ही नहीं देता है। वहीं नालों की गहराई अधिक होने से उसमें उतरकर शवों की तलाश करना आसान नहीं है।