
रायपुर: शहर में शनिवार को प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन हुआ । यह रैली छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले निकाली गई ।सबसे पहले सभी बूढ़ापारा के धरना स्थल पर जुटे और इसके बाद रैली निकाली गई ।
कर्मचारियों की रैली को पुलिस ने धरना स्थल से कुछ ही दूरी पर रोक दिया। इसके बाद कर्मचारी नारे बाजी करने लगे। प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने के बाद कर्मचारी लौट आए।