मध्यप्रदेशभोपाल
आज नए साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश को अच्छा काम करने पर मिलेंगे, 4 पुरस्कार

भोपाल : प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छा काम करने के लिए मप्र को सर्वाधिक चार पुरस्कार मिलेंगे। नए साल के पहले दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य’ का दूसरा पुरस्कार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देंगे।
सीएम यह पुरस्कार इंदौर से वर्चुअली प्राप्त करेंगे। केंद्रीय शहरी कार्य राज्य मंत्री ‘सार्वजनिक भूमि पर सर्वश्रेष्ठ एएचपी’ का विशेष पुरस्कार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को देंगे। छिंदवाड़ा नगर निगम और खुरई नगर पालिका को योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।