
रायपुर। आज अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर अंचल की आराध्य, लोक आस्था की प्रतीक माँ दंतेश्वरी के पावन मंदिर में साष्टांग दंडवत प्रणाम कर श्रद्धा अर्पित की। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की जनता के सुख, शांति और समृद्धि की मंगल कामना की। देवी माँ के चरणों में नतमस्तक होकर उपमुख्यमंत्री ने जनकल्याण और राज्य की प्रगति हेतु आशीर्वाद माँगा।