रायपुर ; नगर निगम रायपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत निरंतर प्रतिदिन नियमित नागरिको को स्वच्छता को लेकर जागरूक बनाने अभियान तेज गति से निगम क्षेत्र में सभी जोनो में जारी है। इसके तहत गंदगी फैलाने वालो पर लगातार जुर्माना करके उन्हें समझाईष दी जा रही है। यह दौर आज भी लगातार जारी रहा एवं जोन 4 द्वारा जोन क्षेत्र के पुरैना मार्ग में प्रेमिका पान पैलेष नामक दुकान द्वारा दुकान की गंदगी सडक व नाली में डालने एवं डस्टबीन नहीं रखने पर संबंधित दुकानदार से 1000 रू. जुर्माना वसूला गया। वहीं जोन 4 द्वारा जोन क्षेत्र में सडक पर फल बेच रहे रामनगर निवासी सोनू सोनकर से फल ठेला की गंदगी सडक पर डालने के कारण 500 रू. जुर्माना गणेष रामनगर मार्ग में वसूला गया।
जोन 4 द्वारा शास्त्री बाजार में दुकान की गंदगी व कचरा सडक पर फैलाने वाले संबंधित व्यापारी की टोकरी को कडाई से जप्त करने की कार्यवाही की गई। जोन 5 नगर निवेष विभाग ने दुकान व ठेला की गंदगी व कचरा सडक व नाली में डालने पर संबंधित दुकानदार का ठेला कडाई से जप्त करने की कार्यवाही की । संबंधित को पूर्व में भी कई बार समझाईष दी जा चुकी थी। लेकिन इसके बावजूद दोबारा सडक व नाली में अपनी दुकान का कचरा डालकर गंदगी फैलायी। इसे गंभीरता से लेते हुए जोन 5 अमले ने संबंधित दुकानदार का ठेला कडाई से जप्त कर लिया।
जोन 6 द्वारा बूढेष्वर मंदिर चौक से लिली चौक मुख्य मार्ग में सभी दुकानदारो को स्वच्छ भारत मिशन के तहत दुकानो में अनिवार्य रूप से डस्टबीन स्वच्छता कायम करने रखना तत्काल सुनिश्चित करने की हिदायत स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाकर दी एवं दुकानदारो को डस्टबीन न रखने व सडक व नाली में दुकान व ठेले की गंदगी व कचरा डालने की स्थिति मिलने पर संबंधितो पर जुर्माना लगाने एवं सामानो की जप्ती करने की कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी जोन 6 अधिकारियों ने संबंधित दुकानदारो को दी।इसी प्रकार जोन 7 अमले ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत मालवीय रोड में अभियान चलाकर दुकानो में डस्टबीन की जांच की गई। साथ ही सभी नागरिको को अनिवार्य रूप से दुकान का सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक डस्टबीन में रखकर स्वच्छता कायम करने उसे निगम सफाई मित्र को देना प्रतिदिन नियमित रूप से स्वच्छ भारत मिशन के तहत भागीदार बनकर सुनिश्चित करने की हिदायत दी ।
Please comment