नई फिल्म की तैयारी में जुटे टाइगर और वाणी,

यशराज बैनर फिल्म्स ने घोषणा की है कि वो जल्द ही ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक फिल्म बनाएंगे. ऐसी खबर आ रही है कि वाणी कपूर भी इस फिल्म में नजर आएंगी, हांलाकि अभी दोनों अभिनेता अपने अन्य फिल्मों के साथ बिजी हैं, तो ऐसे में वाणी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और सोशल नेटवर्किंग वेवसाइट इंस्टाग्राम पर उसे शेयर भी किया है.
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=qFWpnmYMc6s&t=1s
आप जानते ही हैं कि बॉलीवुड के बागी और जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ आजकल हर युवा के लिए फिटनेस इंस्पिरेशन बन गए हैं. टाइगर श्रॉफ फिटनेस फ्रीक हैं और घंटों जिम में एक्सरसाइज करते हुए अपना समय बिताते हैं. कुछ घंटे पहले ही में टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डंबल उठाते हुए दिख रहे हैं, इस को देखकर कहा जा रहा है कि टाइगर ने
टाइगर श्राफ आजकल हर युवा के लिए फिटनेस इंस्पिरेशन बन गए हैं.
ऋतिक के साथ फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है.बता दें, दोनों अभिनेता बहुत अच्छे डांसर के साथ-साथ एक्शन मास्टर भी हैं, तो ऐसे दोनों को एक ही फिल्म में देखना बहुत रोमांचक होगा. टाइगर ने हमेशा ऋतिक को अपनी मेंटर माना है और अब दोनों एक साथ काम करेंगे.ऐसे में दोनों की जुगंलबदी देखने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.