छत्तीसगढ़धमतरी

धमतरी : मंत्री अजय चंद्राकर ने किया श्रम विभाग के द्वारा सायकल वितरण

धमतरी : मगरलोड ब्लॉक के ग्राम करेली बड़ी में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कल्याण हेतु सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.कार्यक्रम में शिरकत करने आए सूबे के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर नें,श्रमिक पंजीकरण किए गए 1726 हितग्राही को मंत्री द्वारा साईकिल वितरण किया गया ।

ये खबर भी पढ़ें – धमतरी: कागजों पर ओडीएफ हुआ झाझरकेरा ग्राम पंचायत

मन्त्री चंद्राकर ने कहा मगरलोड क्षेत्र विकास की ओर बढ़ रहा है । मुद्रा लोन मिलने से युवा वर्ग ने स्वयं का ब्यवसाय कर आत्मनिर्भर बन गए है । धमतरी जिला श्रम पंजीयन के क्षेत्र में अव्वल है । संगठीत असगठित के 1 लाख 66 हजार पंजीयन हो चुका है। जो मुख्यमंत्री कौशल योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें – धमतरी : भीषण सडक़ हादसे में तीन बैंक कर्मियों की मौत, एक गम्भीर

श्रम विभाग द्वारा साइकिल वितरण के दौरान देखने को मिला अव्यवस्था हितग्राहियों को समय पर नाश्ता नहीं मिला ।साइकिल में   क्वालिटी की कमी। साइकल में हवा नहीं हितग्राही पैदल चलने में मजबूर। साईकिल वितरण किया गया उसके टायर ट्यूब में हवा नहीं था कई हितग्राही साइकिल में हवा भरने दुकान ढूंढने लगे किंतु सायकल दुकान बंद होने से हवा नहीं भर पाए हवा के अभाव में ग्राही पैदल चलकर साइकल घर ले ज रहे थे।

https://www.youtube.com/watch?v=VWa5cAaUaVg&t=3s

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button