धमतरी : माँ ने दो बच्चो के साथ किया अग्निस्नान, 1 बच्चे की मौत

धमतरी : नगरी ब्लाक के ग्राम फरसिया में बुधवार की सुबह एक लोमहर्षक घटना हुई है। मां ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली, जिसमें 4 साल के बेटे की मौत हो गई है। जबकि मां और उसके दो साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।मिली जानकारी के अनुसार नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम फरसिया निवासी राजेश साहू की पत्नी खेमलता साहू ने अपने दो मासूम बच्चे भावना साहू 4 माह और डेविड साहू 2 साल के बच्चे के साथ सुबह 4:30 बजे मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। गंभीर अवस्था में उन्हें नगरी अस्पताल ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । आधे घंटे इलाज के बाद डेविड की मौत हो गई । मां-बेटी की मौत से संघर्ष कर रहे हैं ।
सुबह एक लोमहर्षक घटना हुई है
मृतिका के पति राजेश साहू ने बताया कि वह सुबह लकड़ी लेने के लिए जाने के लिए उठा था और अपनी पत्नी को चाय बनाने कहा। चाय पीते वक्त दूसरे कमरे में उसकी पत्नी ने दोनों बच्चों पर मिट्टी तेल डाल ली और खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। जैसे-तैसे उसने आग बुझाया और अस्पताल लाया। राजेश ने बताया कि दोनों के बीच ऐसा कोई विवाद नहीं होता था और ना ही किसी प्रकार की परेशानी थी । उसे भी समझ नहीं आ रही कि आखिर उसकी पत्नी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ।
इधर खेमलता के मायके पक्ष वालों से जानकारी मिली है कि राजेश और खेमलता के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हुआ करता था। राजेश मजदूरी काम करता था और शराब कि नशे का आदी था । 6 वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी लेकिन वास्तविक कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। अस्पताल चौकी प्रभारी जीएल साहू ने बताया कि मर्ग कायम कर थाना प्रभारी को सूचित कर दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।