छत्तीसगढ़
अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू

दिल्ली। शिक्षक पात्रता की परीक्षा रविवार को 23 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। सुबह दस बजे से शुरू हुई पहली पाली की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 8:30 बजे से 9:30 बजे तक प्रवेश दिया गया। जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत अफसर परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रहे।
सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी ली गई। इसमें महिला कर्मचारी, महिला कांस्टेबल द्वारा महिला अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई।