धमतरी : आगामी 06 जून को प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के तहत् मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की नगरी में आमसभा प्रस्तावित है। कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर बारिकी से चर्चा की। उन्होंने बताया कि नगरी स्थित श्रृंगीऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मुख्यमंत्री की आमसभा दोपहर एक से दो बजे तक आयोजित होगी। इस दौरान विकास कार्यों की प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर विभागों द्वारा की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में आवश्यक व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए पूरी गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की नगरी में आमसभा प्रस्तावित है
कलेक्टर ने कार्यक्रम में किए जाने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन की सूची के साथ मंच से हितग्राहियों को दी जाने वाली सामग्री तथा चेक इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराने कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया। साथ ही कार्यक्रम स्थल में मुख्य मंच, सांस्कृतिक मंच, साज-सज्जा, माईक, जनरेटर, कानून एवं सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल यूनिट, फायर ब्रिगेड, बैठक व्यवस्था इत्यादि के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।
कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया
मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने भी कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से आहूत इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी श्री अमिताभ बाजपेयी, अपर कलेक्टर श्री के.आर.ओगरे सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।