धवन और चहल का इंस्टाग्राम धमाल: “तेरी शादी भी करवा देंगे बेटा!”

टीम इंडिया के सुपरहिट बल्लेबाज शिखर धवन ने स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक बड़ा वादा किया है, जो फैंस के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस मजेदार वीडियो में धवन मिठाई खिलाते हुए कहते हैं, “तेरी भी शादी करा देंगे बेटा,” जिसके बाद चहल का रिएक्शन देखने लायक है।
वीडियो में धवन ने दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के किरदार ‘गब्बर’ का रोल निभाया है और चहल को अपना बेटा बताया है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ‘गब्बर’ चहल को उनकी “तीसरी मां” से मिलवाते हैं, जिसे देख चहल दंग रह जाते हैं।
यह मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड का खुलासा
धवन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अक्टूबर 2023 में उन्हें तलाक मिला था। लेकिन अब उनके प्यार की नई कहानी सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किए गए धवन ने खुद इस ‘गर्लफ्रेंड’ को पहचान दी है। उनका नाम है सोफी शाइन, जो आयरिश मूल की हैं और यूएई में रहती हैं। सोफी नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट और प्रोडक्ट कंसल्टेंट भी हैं।