रिलीज के साथ ही छाया ‘धुरंधर’: अक्षय खन्ना बने इंटरनेट के नए क्राइम आइकॉन

धुरंधर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है। निर्देशक आदित्य धर की इस एक्शन फिल्म में अक्षय खन्ना का क्राइम किंगपिन रहमान डकैत वाला अवतार दर्शकों को दीवाना बना रहा है।
FA9LA गाने पर डांस रील्स की बाढ़ आ चुकी है, वहीं X (ट्विटर) पर उनकी इंटेंस एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया कि यह रोल अक्षय खन्ना को कैसे मिला। उनके मुताबिक, रहमान डकैत के लिए कई नामों पर चर्चा हुई, लेकिन नरेशन के लिए अकेले आए अक्षय ने कहानी सुनते ही हामी भर दी।
छाबड़ा कहते हैं— “वो अपनी जुबान के पक्के हैं, हर फैसला खुद लेते हैं और सिर्फ अपने काम पर फोकस रखते हैं।”
फिल्म में राकेश बेदी का पॉलिटिशियन जमील जमाली वाला किरदार भी खूब सराहा जा रहा है। छाबड़ा के अनुसार, राकेश बेदी ने अपने रोल में नया ह्यूमर और लेयर्स जोड़ीं, जिसने कैरेक्टर को और यादगार बना दिया।
आदित्य धर की कोलैबोरेटिव डायरेक्शन स्टाइल ने एक्टर्स को खुलकर इम्प्रोवाइज करने की आज़ादी दी—और वही स्क्रीन पर नजर आ रहा है।



