दिलीप कुमार की बहन फरीदा की बिगड़ी तबीयत, सायरा बानो कर रहीं देख-रेख

दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की बहन फरीदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि फरीदा की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, फरीदा 7 दिनों से कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं और अब धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। खबर है कि सायरा बानो भी उनकी देखभाल कर रही हैं। सायरा बानो की तबीयत ठीक नहीं रहती है बावजूद इसके वो लगातार फरीदा को देखने अस्पताल जा रही हैं और उनकी रिपोर्ट भी डॉक्टरों से ले रही हैं।
सायरा बानो हर दूसरे दिन फरीदा से मिलकर उनका हाल जान रही हैं, और उनका ख्याल रख रही हैं जिससे वो जल्द ही ठीक हो जाए और घर लौट आए। दिलीप कुमार और फरीदा के भतीजे साकिब जो महबूब खान के पोते हैं, वो भी फरीदा की देखभाल कर रहे हैं। सायरा बानो, फरीदा की देखभाल में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं। सायरा बानो हर किसी को अपने पास रखना चाहती हैं क्योंकि वो दिलीप कुमार के जाने के बाद बुरी तरह से टूट गई हैं।
दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रेम कहानी को आखिर कौन नहीं जानता। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे, दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच लगभग 22 साल का अंतर था। सायरा बानो ने दिलीप कुमार के आखिरी वक्त तक उनका साथ निभाया। दिलीप कुमार के चले जाने के बाद वो अकेली हो गई, लेकिन शाहरुख खान उनके बेहद करीब हैं और वो अक्सर उनके मिलने जाते हैं।