खेलदेशबड़ी खबरें

IPL 2021:कोलकाता नाइट राइडर्स ने किये एक तीर से दोः शिकार.

कोहली की टीम को छोड़ा पीछे

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है और इस लीग में खेल रही टीमों को अभी से अपने प्वॉइंट्स और रन रेट की चिंता जरूर होगी. लीग स्टेज के अंत में कई बार मामूली अंतर से ही टीमों को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाना जो पड़ता है. ऐसे में टीमें लीग की शुरुआत से ही अपना रनरेट दुरुस्त करके चलना चाहती हैं. रविवार तक इस लीग में सिर्फ 3 मैच ही खेले गए हैं और इन 6 टीमों में से तीन टीमें अपने-अपने एक-एक मुकाबले जीतकर अंक तालिका में टॉप 3 में काबिज हो चुकी हैं.

रविवार को कोलकाता की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ी थी. इस मैच में उसने सनराइजर्स को 10 रन से हरा दिया. इस एक जीत से उसने दो निशाने लगाए. पहला तो उसने सनराइजर्स को हराकर 2 अंक अर्जित कर लिए हैं. दूसरा उसने अपने बेहतर रन रेट से विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीसरे पायदान पर धकेल दिया है.

टीममैचजीतेहारेटाईनो रिजल्टनेट रनरेटप्वॉइंट्स
दिल्ली कैपिटल्स11000+0.7792
कोलकाता नाइट राइडर्स11000+0.5002
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर11000+0.0502
पंजाब किंग्स000000
राजस्थान रॉयल्स000000
मुंबई इंडियंस10100-0.0500
सनराइजर्स हैदराबाद10100-0.5000
चेन्नई सुपर किंग्स10100-0.7790

अब इस फेहरिस्त में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे बेहतर रन रेट के साथ पहले पायदान पर है, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे निचले 8वें पायदान पर है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का खाता आज खुलेगा.

फिलहाल अपने पहले-पहले मुकाबले में हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियंस , सनराइजर्स हैदराबाद  और चेन्नई सुपर किंग्स  के प्वॉइंट्स का खाता अभी नहीं खुला है, जबकि उनका नेट रन रेट भी निगेटिव में आ गया है. इस नेट रन रेट के आधार पर सीएसके की टीम 8वें पायदान पर है. शनिवार को उसे दिल्ली कैपिटल्स  ने 18.4 ओवर में ही 7 विकेट से हराया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button